छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 से 20 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन

जांजगीर-चांपा :- सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में 09 दिसम्बर 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिले में अब तक 289132 पात्र महिला हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिस राशि को जिले की हितग्राही माताओं द्वारा बेहतर सकारात्मक कार्याे में उपयोग किया जा रहा है। जैसे बच्चें की पढ़ाई एंव अपने एवं बच्चों के स्वास्थ्य एव पोषण पर, बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जाकर राशि बचत करने आदि सकारात्मक उपाय कर रही है अधिक से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि का सद्उपयोग किए जाने हेतु प्रोत्साहित किये जाने के लिए प्रत्येक परियोजना में 09 दिसम्बर 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कार्यक्रम अंतर्गत विकासखण्ड पामगढ़ के ग्राम पंचायत ससहा के आगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महतारी वंदन की हितग्राही द्वारा बताया गया की प्राप्त होने वाली राशि से उनके द्वारा सेनेटरी समान का व्यवसाय किया जा रहा है जिसमें प्रतिमाह 5000 की आर्थिक लाभ मिलता है जिसे श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समस्त महिलाओं को जागरूक करने हेतु कुर्सी दौड़ का कार्यक्रम कराया गया एवं प्रथम आने वाली प्रतिभागी को श्रीफल देकर पुरस्कृत किया गया। परियोजना बम्हनीडीह में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें 06 आगनबाड़ी केंद्रो में महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का उपयोग व्यवसाय में करने वाली हितग्राहियों को सम्मानित कर अन्य महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम परियोजना अधिकारी सेक्टर परिवेक्षक आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं सरपंच, उपसरपंच, पंच, बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!