चोरी का मोटर सायकल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार चौकी नैला पुलिस की त्वरित कार्यवाही
आरोपी- वासुदेव विजर्सन पिता खगेश्वर विजर्सन उम्र 21 वर्ष निवासी महंत वार्ड नं.12 थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चाम्पा
आरोपी के विरूद्ध धारा 379, भा.द.वि. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी मुकेश कुमार गबेल निवासी चाम्पा दिनांक 09.05.2024 को शाम करीबन 04:30 बजे अपने लाल काला रंग का प्लेटीना मोटर सायकल क्रमांक CG11BL 2913 को नैला रेल्वे पुराना केबिन के पास लाक करके खड़ी किया था। जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। कि रिपोर्ट पर चौकी नैला थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 418/2024 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोटर सायकल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु *श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा* के निर्देशन में चौकी स्तर से अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया ।
विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिला की ग्राम मुनुन्द मे एक व्यक्ति चोरी की मोटर प्लेटिना को बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी वासुदेव विजर्सन पिता खगेस्वर विजर्सन उम्र 21 वर्ष साकिन महंत वार्ड नं. 12 थाना नवागढ़ मिला जिसके कब्जे से चोरी का मोटर साइकिल कीमती 30 हजार रूपए को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.06.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी भागवत प्रसाद डहरिया चौकी प्रभारी नैला प्रआर जगदीश रत्नाकर, जगदीश अजय, रूद्रनारायण कश्यप, आर. संतोष प्रधान, प्रदीप दुबे का सराहनीय योगदान रहा।