बलौदाबाजार

Baloda Bazar Violence: 3 DSP, 7 TI, 8 ASI समेत 6 हेड कॉन्स्टेबल की स्पेशल टीम करेगी बलौदा बाजार हिंसा मामले की जांच, 40 से 50 नामजद उपद्रवियों के खिलाफ कई धाराओं में अपराध दर्ज

Baloda Bazar Violence :- बलौदा बाजार जिले में सोमवार को हुई हिंसा भड़क गई. सतनामी समाज के स्तंभ को नुकसान पहुंचाने के विरोध में लोगों ने कलेक्टर और एसपी ऑफिस में आग लगा दी. जिसके बाद पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं अब हिंसा की निष्पक्ष जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्पेशल टीम गठित की है. इस टीम में 3 DSP, 7 TI, 8 ASI समेत 6 हेड कॉन्स्टेबल को शामिल किया गया है

बता दें कि धरना प्रदर्शन में आए लोगों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय समेत वहां खड़ी 100 मोटरसाइकिल और 30 से अधिक चार पहिया वाहन में तोड़-फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया था. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे 25 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी चोटें आई है. पुलिस ने धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले और तोड़फोड़-पत्थर बाजी करते हुए, वाहन और संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले 40 से 50 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 7 एफआईआर दर्ज की है

हिंसा की जांच के लिए गठित टीम इस प्रकार है-

अब तक 73 उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार – एसपी सदानंद कुमार

कलेक्टर और एसपी कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ के दौरान उपद्रवियों ने कई सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. हालांकि, इस दौरान पुलिस ड्रोन से लगातार निगरानी कर रही थी. पुलिस ने वीडियो फुटेज और अन्य माध्यमों से जानकारी एकत्र कर घटना में शामिल आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है. अब तक करीब 200 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पुछताछ के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

एसपी सदानंद कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस की टीम आरोपियों की धड़पकड़ प्रारंभ कर दिया है सात एफआईआर दर्ज हुआ है जिसमें 73 लोगों को अभी गिरफ्तार किया गया है और भी टीम अभी आरोपियों की धड़पकड़ मे लगी है. पुलिस के वीडियो फोटो सहित सीसीटीवी कैमरे आदि को देख आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है. एसपी ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करने की बात कही थी पर उपद्रवियों द्वारा अशांति पैदा की गई है. दोषियों के खिलाफ आगे और कड़ी कार्रवाई की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News