तीन सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन आंदोलन को दिया समर्थन
जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से संबद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का तीन सूत्रीय मांगों लंबित कार्य आधारित वेतन का शीघ्र भुगतान, गृह जिले में स्थानांतरण एवं 8 किलोमीटर के भीतर मुख्यालय निवास की छूट, भ्रामक जानकारी देकर बर्खास्त किए गए पवन कुमार वर्मा कांकेर की सेवा में बहाली को लेकर प्रदेश की सभी जिला स्तर पर 21 जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जांजगीर जिले के शासकीय कर्मचारी भवन केरा रोड जांजगीर में किया जा रहा है।
प्रथम दिवस आंदोलन का नैतिक समर्थन देते हुए छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्री, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मदनलाल साहू, जिला सचिव संजय सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बुद्धेश्वर लहरे, ने संबोधित करते हुए सभी जायज मांगों को शीघ्र पूरा करने शासन से अपील किया।
आंदोलन में जिले के सभी विकासखंड के सीएचओ उपस्थित रहे। उक्त आंदोलन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने के कारण होने वाली असुविधा के लिए संघ द्वारा खेद प्रकट किया गया।