
पामगढ़ :- छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शास.कर्मचारी संघ तहसील शाखा पामगढ़ का आवश्यक बैठक एवं कार्यकारिणी विस्तार राधाकृष्ण मन्दिर पामगढ़ में संपन्न हुआ बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष श्री वी.एस. परिहार जी,जिला सचिव श्री के.के.थवाईत जी एवं निर्वाचन अधिकारी श्री यू.एस. राठिया जी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने संघीय गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि आगामी माह में 10 जुलाई को लम्बित महंगाई भत्ता एवं अन्य मांगों के सम्बंध में मान. मुख्यमंत्री जी को स्मरण पत्र जिला कलेक्टर के माध्यम से सौपे जाने का निर्णय संघ द्वारा लिया गया है,इस हेतु 10 जुलाई को भोजनअवकाश में सभी कर्मचारी साथियो से उपस्थिति के लिए अपील किया गया। जिला सचिव के.के.थवाईत ने संघ के माध्यम से एकजुट होकर अपनी समस्याओं निराकरण किये जाने पर अपने विचार रखे।
साथ ही उन्होंने तहसील अध्यक्ष को संघ की सदस्यता बढ़ाने एवं आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने निर्देशित किया गया। बैठक में तहसील शाखा का विस्तार जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में तहसील अध्यक्ष असीम थवाईत के द्वारा किया गया जिसमें महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मीरा टण्डन स्वाथ्य विभाग उपाध्यक्ष श्रीमती गीता यादव एएनएम श्रीमती सुनीता रॉय शिक्षा विभाग ब्लॉक सचिव एवम श्रीमती निधिलता जायसवाल को महिला प्रकोष्ठ का संरक्षक नियुक्त किया गया। साथ ही ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री उमेश पाल कोशले जनपद कार्यालय श्री रामकुमार कौशिक शिक्षा विभाग उपाध्यक्ष, सचिव हिमांशु यादव शिक्षा विभाग, सहसचिव आर.जी.भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग, कोषाध्यक्ष श्रीपाल कश्यप RHO स्वाथ्य विभाग को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन असीम थवाईत ब्लाक अध्यक्ष द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन निधिलता जायसवाल एवं व्यास जी के द्वारा किया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह स्वाथ्य विभाग जिला संगठन सचिव मनोज यादव शिक्षा विभाग, बीएस ब्यास, आर के सुमन, लेखन आजाद, जय कुमार कुर्रे, महेंद्र साहू, सनत बंजारे, भूपति राव, राहुल शर्मा, अशोक साहू, दिलीप गंधर्व, अजय टंडन एवं अन्य कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।