वुशु मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को कलेक्टर ने प्रमाण पत्र प्रदान कर किया पुरुस्कृत
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जांजगीर चांपा जिले से राष्ट्रीय स्तर पर वुशु खेल में 24 बच्चों के चयन होने पर प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया और नेशनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। कोच संदीप यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय वुशु चौम्यिनशिप प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग बालक बालिका का आयोजनमई माह में डोंगरगढ (राजनांदगांव) में आयोजित हुआ था। जिसमें जांजगीर चांपा जिले से 30 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में भाग लिया था। खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिससे 22 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ियों ने सोमवार कलेक्टर श्री आकाश छिकारा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने को खेल के अभ्यास के लिए पर्याप्त खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। खिलाड़ियों ने तिलक गोस्वामी, कामना देवांगन, दिव्या सारथी, सूरज सारथी, दुर्गेश बरेठ, फनेश देवांगन, सोमराज देवांगन, कैलाश राज बरेठ, माही यादव, विवेक यादव, रूद्र देवांगन, संदीप यादव, संजय महंत, केशव बरेठ, दिनेश देवांगन, लक्ष्मी प्रसाद, गुलाव यादव, नौबेल कश्यप, दीक्षा तिवारी, मानसी कश्यप, हेमा देवांगन, चिराग पासवान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।