10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान: कलेक्टोरेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों में चलाया गया स्वच्छता अभियान
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने प्रत्येक गुरुवार को 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान के तहत जिले के सभी अधिकारी को जिले को डेंगू – मलेरिया मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में आज कलेक्टोरेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों में अभियान चलाया गया। जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालयों का निरीक्षण कर मच्छरों के लार्वा पनपने से रोकने के लिए अनावश्यक जमे हुए पानी को बाहर निकालने, आवश्यक जगहों पर मिट्टी तेल, इंजन आयल एवं अन्य लार्वा रोधी पदार्थों का छिड़काव किया।
अभियान के तहत आज अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे ने जिला पंचायत कार्यालय में, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने आदिम जाति कार्यालय का, एसडीएम जांजगीर श्रीमती ममता यादव ने एसडीएम कार्यालय जांजगीर का निरीक्षण कर सभी कूलर की सफाई करवाई गयी एवं पानी वाले स्थानों मे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। सीएमओ श्री प्रहलाद पांडेय ने शहर की नालियों एवं उसके आस-पास के क्षेत्र साफ-सफाई कराई एवं ऐसे स्थान जहाँ मच्छर पनपते हैं – जहां पानी का ठहराव है या पानी जमा हो रहा है वहां मिट्टी तेल, इंजन आयल एवं अन्य लार्वा रोधी पदार्थों का छिड़काव कराया। इसी प्रकार तहसील कार्यालय नवागढ़, तहसील कार्यालय शिवरीनारायण, तहसील कार्यालय अकलतरा, सीएचसी सेंटर अकलतरा, एनआरसी केन्द्र अकलतरा, शा प्री मै अनु जाति बालक छात्रावास बलौदा, उद्यानिकी विभाग सहित सभी शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों में संबंधित अधिकारियों ने निरीक्षण कर जहां पानी का ठहराव है या पानी जमा हो रहा है वहां मिट्टी तेल, इंजन आयल एवं अन्य लार्वा रोधी पदार्थों का छिड़काव किया।