ग्रीष्मकालीन मल्लखंब प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए एसपी विजय अग्रवाल
कैरियर गाइडेंस पर दिया खिलाड़ियों को विशेष व्याख्यान
पामगढ़ – जिला मल्लखंब एसोसिएशन जांजगीर चांपा के द्वारा ग्रीष्मकालीन मल्लखंब, योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पामगढ़ के समीपस्थ गांव कुटराबोड़ के मल्लखंब अखाड़ा में किया जा रहा है।जिसमे शिविर के अष्टम दिवस पर जिले के एसपी विजय अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
आपने मल्लखंब खिलाड़ियों को कैरियर गाइडेंस विषय पर विशेष व्याख्यान दिया साथ ही इंडोर मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर के निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन भी आपके द्वारा किया गया।आपने कहा यह खेल भारत का प्राचीन खेल है जिसे आगे बढ़ाने का कार्य कमेटी द्वारा किया जा रहा है जो निश्चित ही प्रशंसा का विषय है।राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने और मेडल जीतने पर आपको सेना,पुलिस ,रेलवे व अन्य विभाग में स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी भी प्राप्त होगी।गुजरात नेशनल प्रतियोगिता के ब्रांज मेडलिस्ट खिलाड़ी कु डिंपी सिंह सिदार और अखिलेश कुमार को ब्लेजर पहनाकर आपने सम्मानित किया।ज्ञात हो जिला मल्लखंब के हेड कोच पुष्कर दिनकर ,सहायक कोच प्रभात कुमार, अकलेश नारंग व कमेटी द्वारा जिले के विभिन्न गांव के बच्चों को यहां विगत पांच सालों से निःशुल्क ट्रेनिग दी जा रही है।
अभी तक बच्चों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर के 46 मेडल जीते हैं। जो जिले के लिए गौरव की बात है।हैंगिंग मल्लखंब पर नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी अखिलेश कुमार ने अपना प्रदर्शन दिखाया।सनद रहे यह समर कैंप 16 मई से आरंभ हुआ है और पांच जून को इसका विधिवत समापन किया जाएगा।इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी प्रभात कुमार, अकलेश नारंग, थिरमन,सनोद कुर्रे,संतोष लहरे,मनीष सिंगसर्वा,योगेश बनर्जी,चंद्रिका प्रसाद बर्मन,अध्यक्ष खेमराज जयकर जी उपस्थित रहे।