मानव श्रृंखला बनाकर किया गया जागरूक
पामगढ़ :- संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में एड्स दिवस मनाया गया। विश्व एड्स दिवस पर हर साल 1दिसम्बर को दुनिया भर में एचआईवी से संक्रमित लोगों और एड्स रोगियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता हैं। विश्व विश्व एड्स दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिन्हांकित ग्यारह अधिकारीक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानो में से एक है।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में श्री कमल जीत राय (संचालक सदस्य) श्री दिलीप कुमार सुमन (प्राचार्य विद्यालय)श्री सुरेन्द्र भार्गव (प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय ) ने अपने प्रेरणात्मक उद्धबोधन में एड्स बीमारी के कारण और उसके रोकथाम से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। एवं इसके इतिहास प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य विश्व में एड्स जैसे संक्रामक बिमारी से बचाव व समय -समय पर शासन प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया साथ-ही-साथ संस्थान के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा एड्स दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया।