संभाग स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिऐ चयन

शिवरीनारायण :- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत करते एसोसिएशन ऑफ जी पी एम एवं खेल विभाग के द्वारा फिजिकल कॉलेज ग्राउंड खेलो इंडिया कबड्डी मैदान में जिला स्तरीय ( संभाग स्तरीय कराते खेल के लिए चयन ) कराते प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमे गौरेला पेंड्रा मरवाही के शासकीय एवं निजी व अशासकीय स्कूल के बच्चो द्वारा भाग लिया गया जिसमे चयनित प्रतिभागी :- माही नामदेव, केशरी केवट, अयांशी केशवारे, निर्जला राठौर, आराध्या राठौर, मन्नू राठौर, मिस्ठी चक्रधारी, ईश्वरीय, सृष्टि साहू , शालिनी, तन्नू राठौर, काजल चौधरी, ईश्वरी, आर्या राठौर, नेहा आर्मो, अस्मिता सूर्या, नैंसी,दीपिका , एन सूरज कुमार, निहाल सिंह राठौर, शौर्य सिंह, हर्ष यादव , अवल राठौर, तुषार श्रीवास, अजय यादव , नलिन यादव , कौशलेंद्र पाव, दुर्गेश कुमार, आदित्य प्रताप सेन, आदि साहू , यमांक यादव का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुये।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के सहयोगी शिहान मनोज यादव, पवन कश्यप, किशन चक्रधारी एवं ऑफिशियल शालिनी नामदेव, अभिलाष नामदेव मानसी साहू, देवेंद्र यादव, तनिष्क यादव, समर्थ व जिला खेल अधकारी श्री मती सीमा डेविड मैडम एवं जिले के स्कूल के पी टी ई टीचर की उपस्थिति में कराते प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।