छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आज पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चंपा के द्वारा जिले में अच्छे एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए उत्कृष्ट पुलिसकर्मी पुरस्कार प्रारंभ किया गया

जांजगीर चांपा 1 जुलाई 2025। जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 07 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट पुलिसकर्मी पुरस्कार प्रत्येक माह की 1 तारीख को माह भर में अच्छे एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा,

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ उनकी सेवा पुस्तिका में प्रशंसा भी अंकित की गई

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का नाम

01. उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा धाना पामगढ़ द्वारा माह जून 2025 में पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार चलाये गये अभियान तलाश के तहत् सर्वाधिक गुम इंसानों की वस्तयाबी कर अपनी उत्तम योग्यता का परिचय दिया है। मैं आपके उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा करता हूं।

 

02. *सहायक उप निरीक्षक संतोष बंजारे थाना पामगढ़* द्वारा माह जून 2025 में नवीन कानून के तहत् इलेक्ट्रानिक साध्य संग्रहण हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये ई साक्ष्य मोबाईल एप के माध्यम से सबसे अधिक विडियो बनाकर ई-साक्ष्य में अपलोड कर अपनी उत्तम योग्यता का परिचय दिया है। मैं आपके उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा करता हूं।

 

03. *आरक्षक बृजेश धृतलहरे थाना शिवरीनारायण* द्वारा माह जून 2025 में थाना शिवरीनारायण के सीसीटीएनएस ऑन लाईन CAS में न्यायालय निर्णय फार्म IIF6 की जिले में सर्वाधिक डाटा एंट्री का कार्य कर अपनी उत्तम योग्यता का परिचय दिया है। मैं आपके उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा करता हूं।

 

04. *आरक्षक सुमंत कंवर* एवं

05. *आरक्षक जय कुमार उरांव थाना चांपा* द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मुलमुला थाना क्षेत्र से 04 वर्षीय बालक के गुम होने की फोटो वाट्सअप में पुलिस ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आर.पी.एफ. थाना में जाकर गुम बालक के बिलासपुर में होने की जानकारी प्राप्त करने में अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया गया है। मैं आपके उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा करता हूं।

 

06. *प्र.आर. देव रत्नाकर रक्षित केन्द्र* द्वारा रक्षित केन्द्र में आयोजित चिकित्सीय शिविर आयोजन के दौरान समुचित समन्वय स्थापित कर सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्य किया गया है।

7. आर. प्रशांत साहू यातायात शाखा द्वारा आई-रेड एवं सड़क सुरक्षा मितान कार्य के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्य किया गया है।

प्रशस्ति पत्र वितरण दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, DSP अजाक श्री जितेंद्र खूंटे एवं शीघ्र लेखक राजेंद्र श्रीवास्तव, निरीक्षक रंजीत कंवर थाना अजाक प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!