नैला-बलौदा मार्ग पर भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का समय बढ़ा, लोगों को मिलेगी राहत।
जांजगीर-चांपा :- जिले के कलेक्टर ने नैला-बलौदा मार्ग पर बढ़ते हादसों को देखते हुए बड़े वाहनों पर नो एंट्री का समय बढ़ा दिया है। अब इस मार्ग पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा ।इस निर्णय का कारण लगातार बड़े कोयला से भरे हाइवा वाहनों के दुर्घटनाओं में शामिल होना है, जिससे स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों, व्यापारियों और राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कलेक्टर के इस आदेश से इन समस्याओं में राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आने की उम्मीद है।
नगर पंचायत बलौदा के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग पर नो एंट्री के समय में वृद्धि से अब लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे, और व्यापारिक गतिविधियों में भी सुगमता आएगी। इस फैसले से क्षेत्र के लोगों में संतोष है, और उम्मीद की जा रही है कि इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।