अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
आरोपी वीरेंद्र देवांगन पिता स्व. यशवंत देवांगन उम्र 28 साल साकिन हनुमान चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)
आरोपी के कब्जे से बरामद भूरे रंग थैले में रखे कुल 1.500 कि.ग्रा. गांजा कीमती 13,500/- रूपये एवम बिक्री रकम 10,500/ रुपए
आरोपी के विरूध्द धारा 20(B) 29 NDPS Act के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन* में थाना चांपा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जो मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार हनुमान धारा के बजरंगबली की मूर्ति के पास एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना नाम वीरेंद्र देवांगन निवासी हनुमान चौक चांपा थाना चांपा का होना बताया जिसके कब्जे से एक भूरे रंग के थैला अंदर पालीथीन मे लपेटकर रखा हुआ कुल 1.500 कि.ग्रा. गांजा किमती 13,500/-रूपये एवम बिक्री 10,500 रुपए कुल जुमला रकम 24,000/₹ को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20(B) 29 NDPS Act का घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर, दिनांक 02.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल, उनि के. डी. बनर्जी, सउनि बेलसज्जर लकड़ा, आर. नितिन दिवेदी, पदामराज सिंह, जय उरांव, प्रह्लाद दिनकर एवं थाना चांपा पुलिस का योगदान रहा।