
बिलासपुर :- पचपेड़ी क्षेत्र की दस पंचायतों के ग्रामीण रविवार, 21 सितंबर को कालिंदी स्पात के सामने 19 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि 2 नवंबर 2022 को कालिंदी इस्पात के डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने नोटरी कराकर 19 बिंदुओं पर सहमति जताई थी, लेकिन सहमति के बावजूद अब तक उन मांगों को पूरा नहीं किया गया है।
इसी वजह से आसपास की दस पंचायतों के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।
इस संबंध में जब कालिंदी इस्पात के डायरेक्टर आनंद सिंघानिया से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।




