अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कलेक्टर ने प्रतिभाशाली बालिकाओं का किया सम्मान
देवी के नौ स्वरूपों में बालिकाओं ने दिये 9 संदेश
जांजगीर-चांपा :- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने मां दुर्गा के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पअर्पित कर किया। इस अवसर पर मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया, जिसकी कलेक्टर श्री छिकारा ने सराहना की। कार्यक्रम में देवी के स्वरूपों में बालिकाओं ने 9 संदेश दिए। कार्यक्रम में बालिकाओं को जागरूक करने की शपथ भी ली गई।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने 10 वीं में माध्यमिक शिक्षा मंडल छ ग की स्थाई मेरिट में आठवा स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी वंशिका राठौर आकांक्षा आवासीय विद्यालय, स्टेट वॉलीवॉल चैम्पियन कुमार रोशनी, प्रथम मिक्स राष्ट्रीय नेटबॉल में छत्तीसगढ़ से गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की हिस्सा रही कुमारी मंदाकनी श्रीवास, कुमारी नेतृता साहू, राष्ट्रपति के साथ भेंट में दिल्ली में ज़िले का प्रतिनिधित्व करने पर कुमारी ऋतम्भरा को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके साथ ही कार्यक्रम में कन्या जन्म उत्सव संस्कार का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर ने महिलाओं उपहार भेंट कर शुभकामनाए दी । इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका श्रीमती अनुराधा शुक्ला, श्रीमती संगीता पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक कुमार यादव ने किया।