पामगढ़ के जनपद पंचायत अध्यक्ष ने आम जनमासन में खर्च करने का आश्वासन देने के फलस्वरूप विश्वास हो गया, जिसके बाद प्रस्तावित आत्मदाह स्थगित किया गया
पामगढ़ :- अध्यक्ष राजकुमार पटेल जनपद पंचायत पामगढ़ ने जनपद पंचायत पामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को प्राप्त 15वें वित्त आयोग वर्ष 2020-21 2021-22, 2022-23 तक की राशि पर बिना प्राक्कलन, मूल्यांकन एवं सत्यापन के राशि आहरण की जांच की मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ को 19.10.2022 को लेख किया, जांच नहीं होने पर 03.04.2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा को लेख किया गया, लेकिन जिला पंचायत तथा कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा द्वारा 23.04.2023 तक किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया तब 24.04.2023 को एक सप्ताह पर कार्यवाही नहीं करने पर 01.05.2023 से आमरण अनसन का अल्टीमेट देकर 01.05.2023 से आमरण अनसन किया गया, जिसके दौरान आपके निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा लिखित आदेश 04.05.2023 को दिया गया जिसमें चार सदस्यी जांच दल बनाया गया है। आपके आदेश के परिपालन में अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायतों से रिकार्ड मंगाकर जांच कार्य प्रारंभ कर दी गई है। जांच अधिकारियों द्वारा जांच प्रारंभ करने एवं अधिकारियों द्वारा नियमानुसार प्राप्त राशि का आम जनमासन में खर्च करने का आश्वासन देने के फलस्वरूप अब मुझे विश्वास हो गया है कि 15वें वित्त से प्राप्त राशि का भविष्य में सउपयोग होगा और नियमानुसार जांच भी होगा। इस कारण मेरे द्वारा प्रस्तावित आत्मदाह स्थगित किया जाता है और मेरे द्वारा प्रेषित समस्त प्रकार के पत्र में अब मैं किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहता हूं। मैं अधिकारियों के आश्वासन से संतुष्ट हूं ।