सेजेस पामगढ़ में हुआ स्वच्छता सेवा कार्यक्रम का आयोजन
पामगढ़ :- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षको और छात्रों के द्वारा स्वच्छता संबंधी शपथ लिया गया जिसमे उन्होंने अपने विद्यालय ग्राम जिले को स्वच्छ बनाने की शपथ ली तथा स्वयं प्रेरित होकर अन्य को भी गंदगी से रोकने व अन्य लोगों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने की बात कही, कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती एन जे एक्का ने कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें न केवल अपने कक्षा व स्कूल परिसर में बल्कि अपने दैनिक जीवन में भी स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। इस खास अभियान के दौरान ली गई शपथ को याद रखें। शपथ ग्रहण से विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति एक जिम्मेदारी का भाव जगाया जा रहा है। साथ ही साथ स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने के लिए भी प्रेरणा मिल रही है। शिक्षको ने कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार साझा किए। विद्यार्थियों को समुदाय को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।शैक्षिक समन्वयक श्रीमती सोनम तिवारी के द्वारा स्वच्छता शपथ का वाचन किया और बताया कि इस अभियान एवं पहल का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठिका श्रीमती प्रांतिका गोस्वामी शिक्षक विनय साहू, हर्षा परिहार एवं सेजेस पामगढ़ के सभी शिक्षक शिक्षिकाए एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।