क्राईम (अपराध)जांजगीर-चांपा

अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 04 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता थाना पामगढ/सायबर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से बरामद 11 किलो 527 ग्राम मादक पदार्थ गांजा का किमती 230540/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीप्ट कार किमती 700000 रूपये कुल जुमला किमती 930540-रूपये

आरोपियों के विरूध्द धारा 20B,29 NDPS Act के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

जांजगीर चांपा :- श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल* के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम ससहा के संजय साहू जो अपने स्वीप्ट सफेद रंग की कार क्रमांक CG-11-BK-6601 में तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर कार के डिक्की में भारी मात्रा में बोरी के अंदर गांजा रखकर ससहा से केसला होते हुये बोरसी बेचने के लिये ले जा रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर स्वीप्ट कार का इंतजार कर रहे थे कि कुछ समय बाद स्वीप्ट कार आया जिसे रोक कर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम चालक संजय साहू एवं रमाकांत साहू, राजेश दास, गणेश अग्रवाल होना बताये जिनसे पूछताछ करने पर अपने स्वीप्ट कार के डिक्की में गांजा होना बताये जो समक्ष गवाहो के आरोपीयो के कब्जे से स्वीप्ट कार की डिक्की से निकाल कर पेश करने पर 11 पैकेट सफेद, नीला, पीला, काला कलर के झिल्ली में मादक पदार्थ गांजा जुमला 11.527 किलो ग्राम किमती 230540/-रूपये पेश करने पर समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी 11 बीके 6601 से परिवहन करना पाये जाने से स्वीप्ट कार क्रमांक CG-11-BK-6601 किमती 700000/-रूपये को बरामद किया गया।

आरोपी 01 . संजय साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन ससह थाना पामगढ़ 02. रमाकांत साहू पिता प्रेमलाल उम्र 21 वर्ष साकिन ससहा थाना पामगढ़ 03. राजेश दास मानिकपुरी पिता हरिदास उम्र 33 वर्ष साकिन ससहा थाना पामगढ़ 04. गणेश अग्रवाल पिता स्व. छोटेलाल उम्र 36 वर्ष साकिन बोरसी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिस्तार कर दिनांक 16.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्तकार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुर्रे के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, सउनि विवेक कुमार सिंह, प्र आर मनोज तिग्गा, आर प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, मोहम्मद शहबाज, रोहित कहरा म आर दिव्या सिंह, थाना पामगढ़ से थाना प्रभारी उनि. मनोहर लाल सिन्हा, सउनि संतोष बंजारे, रामदुलार साहू, आर. श्याम सरोज ओग्रे, टिकेश्वर राठौर, यशवंत पाटले का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News