घर में महिला को अकेली पाकर छेडछाड करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी दुर्गेश रागडे उम्र 33 वर्ष निवासी संजय नगर अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा
आरोपी के विरूद्ध धारा 333,74,296, 115(2) बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- पीड़िता दिनांक 19/09/24 को शाम करीब 06.00 बजे घर में अकेली थी तभी आरोपी दुर्गेश रागडे के द्वारा घर में घुसकर बुरी नियत से छेडखानी करने लगा, मना किया तो मारपीट करने लगा तब पीडिता चिल्लाई तो आरोपी भाग गया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 333,74,296,115(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी दुर्गेश रागडे उम्र 33 वर्ष साकिन संजय नगर अकलतरा को हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 20.09.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, उप निरी.बी.एल कोसरिया, आरक्षक, राजेन्द्र कहरा, अजित सिह, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।