छत्तीसगढ़ के कराते खिलाड़ियों ने कलकत्ता में मैडल जीत कर लहराया परचम

जांजगीर चांपा :- कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ से कराते खिलाड़ी 25/ तारीख को कलकत्ता के हावड़ा मुनीस्पल खेल मैदान में महा खेल महोत्सव सीजन 2 में छत्तीसगढ़ के आठ खिलाड़ीयों को लेकर कोच रामू भैना एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें कांजी हसनुर ने सिनियर ब्यास केटेगरी फाइट में सिल्वर मेडल, सिनियर केटेगरी फाइट में देवेन्द्र यादव सिल्वर मेडल, फाइट में तनिस यादव गोल्ड मेडल, सिनियर केटेगरी गर्ल्स -55 में ममता कश्यप ने फ़ाइट में सिल्वर मेडल एवं कांता में गोल्ड मेडल,क्रेटड गर्ल्स में छाया कौशिक ने फाइट में गोल्ड मेडल एवं कांता में गोल्ड मेडल, जूनियर गर्ल्स में अंजलि कर्ष ने फाइट में ब्राऊन मेडल, कांता में ब्राऊन मेडल जीत कर छत्तीसगढ़ महतारी नाम रोशन किया जिसके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के टीम जाते है अध्यक्ष कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ सुशील चन्द्रा , महासचिव अविनाश शेट्टी , टेक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह ,आफिसियल डारेक्टर श्री तोपस बोस, छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के मिडिया प्रभारी अध्यक्ष मुरली नायर कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष मनोज यादव सर, पवन कुमार कश्यप सर,प्रतिक सोनी, संजुक्ता दास,फीजा बानों, ज्वाइन सेकेट्री श्री संजय बंजारे, कौशल जांगड़े, सभी बच्चों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।