निर्माणाधीन राईस मिल से लोहे का छड चोरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये लोहे का छड किया गया बरामद
आरोपियों के विरूध्द धारा 303(2),3,5 BNS का अपराध पंजीबध्द कर की गयी कार्यवाही
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी गंगाराम बिंझवार निवासी नवागांव थाना बलौदा जो राईस मिल ग्राम नवागांव हनुमान मंदिर के पास बन रहा है,जिसमे चैकीदारी का काम करता है निर्माणाधीन राईस मिल में लगातार छड़ सींमेंट रेती, ईटा आते रहता है दिनांक 15.09.2024 को भी साईड में छड़ सीमेंट आया था 16 नग 16 एमएम का गोयल टीएमटी कंपनी का छड़ किमती 13000 रू साईड मे रखा था जिसे राईस मिल का मालिक अरूण झांझड़िया देखकर गया था दिनांक 18.09.24 को सुबह देखा तो छड़ को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर दिनांक 19.09.24 को थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 328/24 धारा 303 (2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के घटना स्थल निरीक्षण प्रार्थी एवं काम करने वाले मजदुरों से पुछताछ कर कथन लिया गया इसी दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम मदनपुरगढ़ निवासी रूद्रशकर केवंट एवम उसके अन्य साथियों को घटना दिनांक को निर्माणाधीन राईस मील के पास घूमते हुए देखा गया है जो रूद्रशंकर केवंट को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको पुछताछ किया गया जिसके द्वारा बताया गया कि निर्माणाधीन राईस मील से अपने साथी गजानंद बिंझवार, प्रकाश यादव एवम अन्य साथियों के साथ लोहे के छड को चोरी किये है बताने पर आरोपियों की पतासाजी हेतु ग्राम मदनपुरगढ़ जाकर रेड कार्यवाही किया *आरोपी* प्रकाश यादव एवम गंजानंद बिंझवार को उसके सकुनत पर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो दिनांक घटना को ग्राम नवागाॅव के निर्माणाधीन राईस मील के पास रखे लोहे के छड़ को चोरी करना स्वीकार किये है।
आरोपी 01.रूद्रशंकर केवंट पिता सुघाव्यास उम्र 20 वर्ष 02. प्रकाश यादव पिता रामाधार यादव उम्र 26 वर्ष, 03. गजानंद बिंझवार पिता प्यारे लाल बिंझवार उम्र 23 वर्ष सभी निवासी मदनुपरगढ़ थाना बलौदा के कब्जे से पृथक- पृथक विभिन्न साईज में कटा हुआ छड़ का टुकड़ा जिसमें गोयल टीएमटी कंपनी लिखा हुआ को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से दिनांक 20.09.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है मिलने पर विधिवत कार्यवाही की जावेगी।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, प्र0आर0 मुकेश यादव, आर0 श्याम राठौर, हेमंत साहु का सराहनीय योगदान रहा।