पामगढ़

जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर द्वारा लिया गया पैरेंट्स मीटिंग

पामगढ़ :-  समीपस्थ गांव कुटराबोड़ में संचालित जिला मलखंब एसोसियेशन द्वारा खिलाड़ियों के माता पिता का वार्षिक बैठक लिया गया।जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के माता पिता शामिल हुए। सर्वप्रथम जिला मल्लखंब के संस्थापक व हेड कोच पुष्कर दिनकर ने सालभर के गतिविधियों के बारे में बताया। जिसमें सत्र 2022,,23 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कुल 38 बच्चों ने भाग लिया।जिनमें 24 बच्चों ने गोल्ड,रजत सहित कांस्य पदक जीते।वहीं अट्ठारह बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिनमें से 4 बच्चों ने खेलो इंडिया उज्जैन वहीं हरियाणा व नेशनल प्रतियोगिता गुजरात में 2 बच्चों ने ब्राँज मेडल जीता। उपलब्धियों के साथ कमेटी के लिए अनेक अनेक चुनौतियां भी रही है जिनमें मुख्य चुनौती खिलाड़ियों का नियमित ग्राउंड नहीं आना है जो चिंता का विषय है आज उपस्थित माता-पिता को बच्चों को नियमित ग्राउंड भेजने हेतु आग्रह किया गया। कोच ने बताया अभी हमारे 28 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका खेल उच्च कोटि का हो चुका है जिनको केवल और केवल नियमित अभ्यास के लिए ग्राउंड आने की आवश्यकता है यदि ये बच्चे रेगुलर अभ्यास के लिए आते हैं तो जांजगीर जिले के पास पदकों की एक लंबी श्रृंखला होगी। जो निश्चित ही माता पिता, कमेटी ,प्रशासनिक अधिकारियों प्रतिनिधियों व पूरे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। बच्चों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा मल्लखंब के 28 बच्चों का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ में एडमिशन हुआ है।अंग्रेजी विषय के डर को दूर करने के लिए विगत तीन महीने से सुबह छः बजे से सात बजे तक खिलाड़ियों को निःशुल्क इंग्लिश स्पोकन की क्लास जिला मल्लखंब के द्वारा दी जा रही है।सहायक कोच प्रभात कुमार व अकलेश नारंग ने सोलह जून से बच्चों को स्कूलों में नियमित क्लास,ट्यूशन ,रचनात्मक कार्यों में सलग्न करने हेतु आग्रह किया गया।वहीं खिलाड़ियों के जीवन में अच्छे डाइट का विशेष महत्व है। इसके लिए कोच पुष्कर दिनकर ने उपस्थित माता पिता को बेहतर डाइट प्लान को रखा गया।जिला प्रशासन द्वारा बन रहे इंडोर स्टेडियम में खेल के साथ आगे भी इंग्लिश स्पोकन गणित ,केमिस्ट्री,फिजिक्स जैसे कठिन विषयों की ट्यूशन की व्यवस्था की जायेगी,जिसके लिए अभिभावकों से सुझाव मांगा गया। उक्त बैठक में पामगढ़ के अभिभावक भुनेश्वर सिंह सिदार, लक्ष्मन यादव,संजय बरेठ, चुड़तेला मुड़पार से संतोष मधुकर,रोझनडीह से प्रमिला, कुटराबोड़ से हेमलाल कुर्रे,बृजभूषण कुर्रे,लाला,ईश्वर,अनीता,ओमप्रकाश रत्नाकर, मनसाय,फिरतराम,रामकुमार, परमानंद,अमरूद दास,तिलकदास,चांदनी टंडन,ज्योति घोषले,बिंदेश्वरी,अनुज,सुरेंद्र गढ़ेवाल, पुरुषोत्तम गढ़ेवाल,कमलेश रमन,भानुप्रताप,आदि लोग उपस्थित रहे।अध्यक्ष खेमराज जयकर ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News