छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
लोगो मे उत्साह झमाझम बारिश में ग्राम पंचायत भिलौनी और सिल्ली में सरपंच पद हेतु मतदान जारी, बुजुर्ग महिलाएं भीगते हुवे पहुँच रहे मतदान केन्द्र, देखे कितना प्रतिशत हुवा वोटिंग

पामगढ़ :- ग्राम पंचायत भिलौनी और सिल्ली में सरपंच पद हेतु वोटिंग जारी है अभी 11 बजे तक 15:% वोटिंग हुवा है है शाम के 3 बजे तक वोटिंग होगा जिसके बाद आज ही शाम को गिनती करके सरपंच कौन होगा बताया जायेगा। अभी तक दोनों पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान जारी हैं।
आज सुबह से ही पामगढ़ क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रहा है जिसके बाद भी भिलौनी और सिल्ली के ग्रामीणों ने पानी मे भीगते हुवे वोटिंग करने बूथ पर जा रहे है हाला की अभी सिर्फ 15% ही वोटिंग हुवा है लेकिन जैसे जैसे समय निकलते जा रहा वैसे वैसे वोटर बूथ तक पहुँच रहे हैं। 85 वर्ष के बुजुर्ग महिलाएं भी वोट करने बूथ पर पहुँच रहे हैं।