छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
ग्राम पंचायत मेंऊ में नाले से मिला युवक का शव, गांव में मची सनसनी

पामगढ़, 02 सितम्बर 2025। ग्राम पंचायत मेंऊ में आज सुबह नाले के पास एक युवक का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वीरेंद्र यादव, पिता अमृतलाल यादव, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी ग्राम मेंऊ के रूप में की गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। शव अभी भी पानी में डूबा हुआ था, जिसे निकालने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।