व्यापारी संघ पामगढ़ के अध्यक्ष बने शशि प्रताप टांडे, सचिव बनाए गए मनोज घोष, और कोषाध्यक्ष आकाश यादव को बनाया गया।
पामगढ़ :- पामगढ़ में व्यापारी संगठन के गठन के लिए व्यापारियों द्वारा पामगढ़ के समाधान सिद्ध कुटी आश्रम में रविवार को बैठक आयोजित किया गया । जिसमे सर्वसम्मति से व्यापारियों द्वारा पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सभी ने एक मत होकर सर्वसहमति से मां बमलेश्वरी ट्रेडर्स पामगढ़ के संचालक शशि प्रताप टांडे को अध्यक्ष, सचिव मनोज घोष अंबेडकर चौक मनोज किराना के संचालक, कोषाध्यक्ष आकाश मोबाइल के संचालक आकाश यादव को बनाया गया। इस दौरान बैठक में व्यापारीयो की समस्याओं और समिति के पंजीकरण के लिए बायलॉज पर चर्चा की गई।
बैठक में शामिल व्यापारियों द्वारा पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। जिसमें ईश्वर साहु, योगेश बघेल, तुमेश साहु को उपाध्यक्ष, सहसचिव, कृष्णा और संरक्षक रामखिलावन ओग्रे, शैलेष यादव, बालेश्वर रत्नाकर, धरमलाल शास्त्री, कृष्णा रात्रे, अमित टण्डन, सागर जांगड़े, प्रियांशु थवाईत, गुहाराम खूंटे, ज्ञानेश्वर थवाईत को बनाया गया है। इस दौरान नगर के व्यापारीगण सैकड़ो की संख्या में शामिल रहे।