सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स पकड़ाया, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, खुद को बताया था लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा
नई दिल्ली :- बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इस शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से पप्पू यादव को धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं है।
पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के जरिए सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दिए जाने की खबरें प्रसारित हो रही थीं। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की। इस दौरान पता चला कि जिसने पप्पू यादव को धमकी दी, उसका नाम महेश पांडेय है और वह दिल्ली का रहने वाला है। उसे दिल्ली में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने अपनी साली के नाम पर दर्ज यूएई के नंबर से लॉरेंस गैंग के नाम पर व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपी सांसद और विधायकों के पास कर चुका है काम
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी महेश पूर्व में कुछ सांसद और विधायकों के यहां काम कर चुका है। वह कुछ समय पहले यूएई घूमने गया था। वहां पर उसकी साली रहती है। उसने यूएई में साली के नाम से एक सिम ली थी। जब तक वह वहां रहा, तो उसका इस्तेमाल किया। भारत लौटने पर उसने अपनी साली को सिम नहीं लौटाई। फिर भारत में उसने यूएई के नंबर से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और उसे चलाने लगा। इसी बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव का बयान उसने खबरों में देखा। फिर उसने पप्पू यादव का इंटरनेट से नंबर निकालकर यूएई वाले व्हाट्सएप अकाउंट से मैसेज भेजा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से यूएई नंबर की सिम और मोबाइल फोन जब्त किया है।