छत्तीसगढ़सक्ती

14 नवंबर से होने वाले धान खरीदी कार्य के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

खरीफ वर्ष 2024-25 में इलेक्ट्रानिक कांटा से होगी धान की खरीदी

सक्ती :- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में शासन के उपार्जन नीति के तहत् धान खरीदी 14 नवंबर से 31 जनवरी तक 54 कार्य दिवसो में समर्थन मूल्य पर मोटा, सरना धान खरीदी 2300 रू. प्रति क्विंटल एवं पतला धान 2320 रु. प्रति क्विंटल पर होना है।जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिला विपणन अधिकारी सक्ती के तत्वाधान में जिला सक्ती के 125 धान खरीदी केन्द्रों के प्रभारियों और ऑपरेटरो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में खरीदी प्रभारी, ऑपरेटरों को सोसायटी मांड्युल और धान उपार्जन नीति के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार इस बार धान खरीदी हेतु 7 दिवस पूर्व टोकन जारी कराना अनिवार्य होगा एवं लघु सीमांत कृषक (5 एकड़ से कम) को अधिकतम 2 टोकन एवं दीर्घ कृषक को अधिकतम 3 टोकन जारी का प्रावधान होगा। धान खरीदी केन्द्रों में 2 सी.सी.टी.वी. कैमरा और इलेक्ट्रानिक कांटा तौल अनिवार्य होगा।

जिला विपणन अधिकारी सक्ती के द्वारा धान की स्टेकिंग व्यवस्था के बारे में उपस्थित सभी को विस्तृत रूप से बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला विपणन अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर, खाद्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, सभी शाखा प्रबंधक एवं पर्यवेक्षक के साथ सभी 125 खरीदी केन्द्रों के प्रभारी व ऑपरेटर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!