विविध

बालक पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी को बलौदा पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

बच्चों के आम तोड़ने, खेलते खेलते पानी का बाटल छलकाया तो, मामूली बात पर झगड़ा विवाद से हुआ विवाद उत्पन्न से आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

आरोपी संतोष के घर से घटना में प्रयुक्त टंगिया बरामद

आरोपी संतोष उम्र 44 साल निवासी हरदी महामाया के विरुद्ध धारा 307 भादवि हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज कर आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

बलौद :-  संजू यादव पिता संतोष यादव उम्र 16 वर्ष सा० हरदी महामाया दिनांक 08.06.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.05.2023 को करीबन 12:00-01:00 बजे अपने दोस्त राकेश यादव, रोशन यादव, मनमोहन यादव उर्फ छोटू एवं समीर यादव उर्फ मोटू के साथ गांव के मरघट्टी में आम तोडकर खाने व खेलने के लिये गये थे वहां पर समीर मिरी भी आया था संजू अपने दोस्तों के साथ आम तोड़ कर खाने के बाद खेल रहे थे पानी बाटल पकड़ा था पानी बाटल खेलते खेलते छलकाया तो पानी समीर मिरी के उपर गिर गया। तब समीर मिरी संजू के साथ झगडा लडाई करने लगा तथा गाली गलौच करते हुये वहां से चला गया तथा अपने पिता संतोष मिरी को बता दिया कुछ देर बाद संतोष मिरी अपने हाथ में टंगिया लेकर आया और मेरे लड़के को झगडा लडाई करता है कहकर मै आज तुम्हें जान सहीत मार दूंगा कहते हुये प्रार्थी के सिर के पिछले हिस्से में टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया जिससे संजू चक्कर खा कर गिर गया उसे ईलाज हेतु अस्पताल में दिनांक 30.05.2023 को भर्ती किये थे जहां दिनांक 06.06.2023 तक ईलाज चला तबियत ठीक होने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप०क० 207 / 2023 धारा 307 भादवि कायम कर विवचेना में लिया गया।

विवेचना दौरान मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आहत एंव गवाहों का कथन लिया गया तथा आरोपी संतोष मिरी का पता तलाश कर पुछताछ कर कथन लिया गया जो अपने कथन में अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं अपराध में प्रयुक्त रंगिया को पेश करने से जप्त किया गया एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी संतोष मिरी पिता देवचरण मिरी उम्र 44 वर्ष सा0 हरदी महामाया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को आज दिनांक 09.06.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कमलेश्वर मिश्रा, प्र0आर0 अवधेश तिवारी, केदार साहू, आर जयराम बिझवार, प्रहलाद निर्मलकर, श्याम राठौर, लखेश विश्वकर्मा, रामभरोस कश्यप, युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News