सुलभ-शौचालय के सामने हुआ तेरहवीं पीएचई के भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध ‘नागरिक मंच’ ने किया प्रदर्शन जल-जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप
जांजगीर :- जल जीवन मिशन को कमीशन का जरिया बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ ‘नागरिक मंच’ ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सुलभ शौचालय के सामने तेरहवीं आयोजित कर विरोध जताया।
ज्ञात हो कि नागरिक मंच द्वारा लंबे समय से जल जीवन मिशन अंतर्गत जांजगीर-चाम्पा जिले में हो रही गड़बड़ियों को उजागर किया जा रहा है। मंच द्वारा सम्बंधित विषय पर समुचित कार्यवाही के अभाव में आज जिम्मेदार अधिकारियों की तेरहवीं कर विरोध व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर नागरिक मंच के संयोजक प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि “जांजगीर-चाम्पा जिले में जल जीवन मिशन को भ्रष्ट अधिकारियों ने ‘जल कमीशन योजना’ बना दिया है। हर घर जल पहुंचाने की इस महत्वाकांक्षी योजना को भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों ने जेब भरने का साधन बना लिया है।
पीएचई के जिम्मेदार अधिकारियों की संलिप्तता से जिले में इस योजना से जुड़ी एजेंसिया मनमानी पर उतर आयी है, जिसका परिणाम यह है कि लोगों को बूंद भर भी पानी नसीब नहीं हो रहा। दूसरी तरफ प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। झूठी जानकारी, फर्जी काम के सहारे करोड़ो का बंदरबांट किया जा रहा है, जिसकी विभिन्न स्तरों पर शिकायत भी की गई है, परन्तु सार्थक परिणाम नही निकला।
यह भी ज्ञात हो कि ‘जल जीवन मिशन’ के एमडी को इस विषय पर किये गए शिकायत की जांच एकतरफा की गयी। शिकायतकर्ता का पक्ष सुने बिना जांच भी पूरी कर ली गयी। हास्यास्पद यह भी कि जिनके विरुद्ध शिकायत है ,वही जांच अधिकारी बने थे। भ्रष्ट अधिकारियों की कारगुजारियों से जनता को अवगत कराने आज मंच द्वारा इनकी तेरहवीं की गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचारियों के तैल चित्र पर बेशरम फूल अर्पित कर सहानुभूति व्यक्त किया। इस दौरान खीर-पूड़ी सहित पकवान की व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम में संयोजक प्रशांत सिंह ठाकुर, अनुराग तिवारी, अभिमन्यु राठौर,राहुल सेन,सुदीप उपाध्याय, सोनू यादव, जितेंद्र देवांगन उपस्थित थेI