
पामगढ़ :- सॉफ्टबॉल खेल अकादमी पामगढ़ के द्वारा पामगढ़ सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन मिनी स्टेडियम में 11जून से 13 जून तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे अकादमी के सभी खिलाड़ियो को चार टीम सॉफ्टबॉल किंग्स, सॉफ्टबॉल वॉरियर्स, सॉफ्टबॉल पैंथर्स, सॉफ्टबॉल टाइगर कुल चार टीम में बाट कर 3–3 इनिंग का मैच खेला जाएगा इसमें जो टीम जीतेगा वह विजेता बनेगा इस लीग मैच में सभी वर्ग के खिलाड़ियो को सामिल किया गया है कोच शीतल खांडे ने बताया कि पिछले दो महीनों से प्रति दिन 60 खिलाड़ियो को निः शुल्क सॉफ्टबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इन सभी खिलाड़ियो को प्रशिक्षित करने के पश्चात चार टीमों में बाट कर यह प्रतियोगिता कराया जा रहा हैं इस प्रतियोगिता के प्रायोजक अमित सेल्स , श्री गणेश ट्रेडर्स डोंगाकोहारौद , माँ कृषि फार्म एवं पेंट्स पामगढ़ , सूरज बूट हाउस पामगढ़, तोमेश इंटरप्राइजेस पामगढ़ , कमल इंश्योरेंस एवं कंसल्टेंसी पामगढ़ , मनोज सुपरमार्केट पामगढ़ , भगवती इंटरप्राइजेस पामगढ़ हैं जिनके सहयोग से यह आयोजीत किया जा रहा हैं हमारे सभी प्रायोजकों के माध्यम से खिलाड़ियो का खेल और बेहतर हों सके और जो नए खिलाड़ी मैदान में आ रहे है उन्हे भी समझने में आसानी हों सके जिससे आगे चल कर उनका प्रदर्शन बेहतर हो साथ ही राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर पर खेलकर मेडल प्राप्त कर प्रदेश के साथ साथ जिला एवं पामगढ़ का नाम रोशन कर सके वही इस प्रतियोगिता शुभारंभ 11 मई को सुबह 8 बजे मिनी स्टेडियम पामगढ़ में होगा जिसके मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे तथा विशिष्ट अतिथि पामागढ़ सरपंच तेरस यादव , संतोष लहरे , तथा अध्यक्षता कमल सिंह निराला करेंगे