अब नए भवन में संचालित हो रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पामगढ़ :- नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुराने भवन से अब नवनिर्मित स्व. श्री बहोरिक लाल सूर्यवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में शिफ्ट हो चुका है। 17 जनवरी से पुराने अस्पताल भावन में अब चिकित्सा संबंधी सेवाओं का संचालन नहीं होगा। करोड़ की लागत से नवनिर्मित 50 बिस्तरों वाले भवन के भू तल में पंजीयन संबंधी कार्य, प्रसव एवं आपातकालीन सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रथम तल में चिकित्सकों का कमरा, आयुष्मान कार्ड संबंधित कक्ष, ओपीडी में आने वाले सामान्य मरीजों की बैठक व्यवस्था, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, वृद्घजन के लिए एनसीडी क्लीनिक, नियमित रूप बच्चो का टीकाकार, दंत चिकित्सा, टीबी विभाग एवं पैथोलैब से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस अस्पताल के द्वितीय तल में आईपीडी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उल्लेखित हो कि नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दशकों से स्थापित है। आजादी के पूर्व का बना हुआ यह अस्पताल है। जहां चिकित्सा सेवाओं का संचालन हो रहा था।
इस भवन का उपयोग स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय के लिए किया जाता है। करोड की लागत से नया अस्पताल का भवन केंद्र की विशेष योजना के तहत बनाया गया था, किंतु यह नया भवन बनने के बावजूद इसमें पूर्ण रूप से चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ नहीं हो पाई थी। अब राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग के दिशा – निर्देशों के अनुरूप 17 जनवरी से पूर्ण रूप से नए भवन में ही चिकित्सा सेवाओं का संपूर्ण संचालन प्रारंभ कर दिया गया है।