छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 जिला पंचायत सदस्यों के प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की हुई संवीक्षा
कुल 110 अभ्यर्थियों के विधि मान्य पाए गए नाम निर्देशन पत्र
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत जांजगीर चांपा अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 फरवरी 2025 तक निर्वाचन हेतु कुल 110 अभ्यर्थियों द्वारा 127 नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। रिटर्निग अधिकारी श्री उज्ज्वल पोरवाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 04 फरवरी को की गई, जिसमें 110 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया। उन्होंने बताया कि नाम वापसी अंतिम तिथि एवं प्रतीक चिन्ह का आबंटन 6 फरवरी 2025 को की जाएगी।