प्राइवेट अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत : परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, CMHO ने कहा – जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

रायपुर :- राजधानी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
सीएमएचओ चौधरी ने कहा, कमेटी बनाकर मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी मिलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. सीएमएचओ ने कहा, हमर हॉस्पिटल गुढ़ियारी जहां महिला भर्ती हुई थी, प्राइवेट हॉस्पिटल जहां महिला की मौत हुई है और फोन करने के बाद 108, 102 का नहीं आने का आरोप, इन सब बिंदुओं को जांच में लिया गया है.
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गुढ़ियारी हमर अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक साढ़े 12 बजे राधा हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी, जिसका उम्र 23 साल है. यहां गाइनों डॉक्टर तिवारी ने देखा दो बजे जब डॉक्टर की ड्यूटी खत्म हुई तो वो चली गई. उसके बाद तैनात मेडिकल ऑफिसर्स के ऑब्जर्वेशन में महिला थी. इस दौरान क्या क्या हुआ, उसकी जांच कराई जा रही है. इस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया, साढ़े सात बजे महिला को हायर हॉस्पिटल रेफर किया गया. 10 बजे प्राइवेट हॉस्पिटल कासी हुआ और सुबह पाँच बजे मृत्यु होने की ख़बर मिली है. इन तथ्यों को जांच में रखा गया है. अब रिपोर्ट के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीत लापरवाही के कारण हुई है. सुबह से शाम तक दर्द के बावजूद सोनोग्राफी और ऑपरेशन नहीं किया गया. बच्चे के गले में नाल फंसी थी. हमर अस्पताल में लगातार लापरवाही की गई. यहां तक प्रसूता को दूसरे अस्पताल ई रिक्शा में भेजा गया. परिजनों ने जच्चे, बच्चे की मौत के बाद हॉस्पिटल का घेराव भी किया था.