
रायपुर :– महापौर मिनल चौबे के पुत्र द्वारा सार्वजनिक स्थान पर केक काटने के बावजूद पुलिस की चुप्पी सत्ता के संरक्षण की पोल खोल रही थी, लेकिन NSUI ने छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम का केक काटकर विरोध दर्ज कराया, जिससे प्रशासन पर दबाव बना और आखिरकार FIR दर्ज करनी पड़ी।
चाची महापौर हैं हमारी, लेकिन कानून तो सबके लिए बराबर होना चाहिए ना? जब युवा कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की गई, तो महापौर पुत्र को विशेष छूट क्यों? NSUI ने एक बार फिर सत्ता के घमंड को चूर किया है और आगे भी अन्याय के खिलाफ डटकर खड़ी रहेगी।