
सक्ती 12 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सामाजिक समावेशन व सामाजिक विकास घटक अंतर्गत खाद्य एवं पोषण तथा स्वास्थ्य विषय पर जिले के सक्ती, मालखरौदा, डभरा एवं जैजैपुर चारों विकासखंड के प्रतिभागियों को राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में दस पंचायतो के पोषण सखीयो का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला गरियाबंद जिले से आये मास्टर ट्रेनरो के द्वारा यूनिसेफ की गाइड लाईन के तहत सामाजिक समावेशन, सामाजिकीकरण एवं पोषण स्तर को बेहतर बनाने, बाल्यावस्था, किशोरी बालिका, गर्भवती माता, धात्री माता एवं संचारी रोग, गैरसंचारी रोग आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी बीआरपी को महिला एवं बाल विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया। उक्त कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती श्री वासू जैन द्वारा प्रतिभागियो को प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करते हुवे महिला सशक्तिकरण हेतु एवं जीवन में खाद्य पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रभाव आदि विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला को प्रभावी रूप से विशिष्ट तकनीक जैसे सहभागी प्रशिक्षण, रोल प्ले, प्रशिक्षण का मूल्यांकन आदि गतिविधियों के साथ सुव्यस्थित रूप से आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रभारी जिला मिशन प्रबंधक श्रीमती स्मिता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में बीआरपी महिलाएं उपस्थित थी।