
पामगढ़, 24 मार्च 2025 :- पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंस ने भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भक्त माता कर्मा के अद्वितीय योगदान से छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर समृद्ध हुई है। उनके जीवन की प्रेरणा हमें समाज में अच्छाई और सच्चाई की ओर अग्रसर होने के लिए मार्गदर्शन देती है।
विधायक श्रीमती शेषराज हरबंस ने कहा, “भक्त माता कर्मा का जीवन हमें साधना, भक्ति और संघर्ष के महत्व को समझाता है। उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि अगर मन में सच्ची श्रद्धा हो, तो कोई भी कठिनाई असंभव नहीं होती। हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।”
श्रीमती हरबंस ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि वे भक्त माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलें और समाज में शांति, भाईचारे और समृद्धि का संदेश फैलाएं।