PAMGARH NEWS: पुलिस नही रोक पा रही है अवैध महुआ शराब की खुलेआम व्यापार…

विजय यादव पामगढ़ 27 मार्च 2025 :- पुलिस व्यवस्था में एक गंभीर चिंता का विषय सामने आया है, जिसमें अवैध महुआ शराब की खुलेआम बिक्री हो रहा है। पामगढ़ पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नही किया जा रहा हैं, महुआ शराब का यह अवैध बिक्री कई ग्रामीण क्षेत्रों पामगढ़, कमरीद, सेमरिया, ससहा पनगांव, धनगांव, कोसीर, बोरसी, मुड़पार, मेकरी, कोड़ाभाट केसला सहित नदी किनारे बॉडी में हाथ भट्ठी लगाकर हजारों लीटर सड़े हुए महुआ लहान से अवैध शराब बनाने का कारोबार सालों से संचालित हो रहा है। लेकिन पामगढ़ पुलिस छोटी-मोटी कार्यवाही कर शांत हो जाते हैं। बिना संरक्षण के ये संभव नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना के बगल मंदिर के पास देशी शराब, इंद्रानगर में 4 जगह पर महुआ शराब सहित सदभावना भवन आईटीआई नहर पार पर 2 जगह पर महुआ शराब भी धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार जारी है इससे यह जाहिर होता है कि पामगढ़ थाना के मिली भगत से चलाया जा रहा है अगर शराब का कारोबार में लगाम नही लगाया गया तो इससे महुआ शराब पीने वाले के शेहत पर काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे अवैध महुआ शराब के ऊपर पुलिस की कार्यवाही नही करना कही न कही पुलिस के कार्य पर सवाल खड़ा करता है।
यह भी पढ़ें
केस 1 :- जहां पामगढ़ थाना प्रभारी के ऊपर हुआ था जान लेवा हमला वहां खुलेआम बिक रहा है महुआ शराब
केस 2 :- रोजाना सुबह 5:00 बजे हाई स्पीड बाईक सवार पामगढ़ थाना के सामने से सैकड़ों लीटर महुआ शराब तस्कर करते हैं पर पामगढ़ पुलिस आखिर कार्रवाई करने पर बचते है
केस 3 :- फोन करते ही आधा घंटे में घर पहुंचा दे रहे हैं महुआ शराब