जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा नगर और पामगढ़ ब्लॉक के रसौटा में बेजा कब्जा धारियों के ऊपर चला बुलडोजर
जांजगीर चाम्पा :- उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार तहसीलदार पामगढ़ अश्वनी चन्द्रा, सिंचाई विभाग के एसडीओ और थाना प्रभारी की संयुक्त टीम पामगढ़ के ग्राम पंचायत रसौटा के समीप नहर पार पर बेजा कब्जा धारियों के द्वारा पक्का मकान बनाया जा रहा था जिस पर संयुक्त टीम बनाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुवे सभी मकानों को तोड़ा गया।
वही आज अकलतरा नगर में अकलतरा एसडीएम, तहसीलदार जयश्री राजन पाथे और थाना प्रभारी की सयुक्त टीम बनाकर नगर पालिका अकलतरा में रोड के दोनों तरफ से नाप करके सभी दुकानों के सामने निकले हुए टीने के छज्जन को तोड़ा गया कई व्यापारियों के द्वारा अधिकारियों से कैसे तोड़ रहे हैं बोलकर वाद विवाद भी हुआ है
तब थाना प्रभारी अकलतरा के द्वारा बीच-बचाव करते हुए समझाइश दिया गया है तहसीलदार ने बताया कि अकलतरा नगर के दोनों तरफ मेरे कपड़े धारियों को हटाकर चौड़ीकरण लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जाएगा