लोकप्रियता की दौड़ में मस्तुरी विधान सभा से डाक्टर प्रेमचंद जायसी का नाम इन दिनों हर जुबां पर है

मस्तुरी :- क्षेत्र का हर छोटी व बड़ी कार्यक्रमों में उनके उपस्थिति इस बात को प्रमाणित करता हुआ दिखता है। लोकप्रियता की दौड़ में मस्तुरी विधान सभा से डाक्टर प्रेमचंद जायसी का नाम इन दिनों हर जुबां पर है। वह सुख दुख में शामिल हो रहे हैं। ऐसा ही जन्म दिन की बधाई कार्यक्रम मस्तुरी समीपस्थ ग्राम पेण्डरी में पिछले दिन मनाया गया। कार्यक्रम जोन प्रभारी श्री अमृत राठौर जी के जन्म दिन उत्सव का था। काफी लोग इसमे शामिल हुए। उनके इस कार्यक्रम में केक काटकर खुशियां मनाई गई जिसमें डाक्टर जायसी द्वारा उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दिया गया। बताते चलें कि इस अवसर पर कार्यक्रम की गरीमा तब बढ़ गई जब मस्तुरी क्षेत्र का एक अनुभवी और वरीष्ठ, विचारधारा का व्यक्तित्व श्री तुकाराम भार्गव जी विशेष रूप से उपस्थिति थे । श्री भार्गव के शामिल होने को काफी महत्वपूर्ण नजरों से देखा जा रहा है। जायसी के सरल सहज और व्यवहारिक आचार विचार का असर मस्तुरी के अंदर मजबूत पैठ बनता हुआ दिख रहा है कि लोग उनसे जुड़ रहे हैं।