बेलतरा बिल्हा कांड को दबाने का कुत्शित प्रयास शासन को हो सकती है 70 लाख से अधिक की हानि
बिलासपुर :- जिला बिलासपुर के अंतर्गत प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलतरा में 77 लाख से अधिक की फर्जी वेतन भुगतान की फर्जी आहरण करने का मामला सामने आने से स्कूल शिक्षा विभाग व जिला कोषालय बिलासपुर की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। सचिव स्तर पर कार्यवाही शुरू होने पर संचालक डीपीआई ने फर्जी आहरण करने वाले व्याख्यता पी एल कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुवे दोषी अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को सौंपा गया। प्रकरण पर प्राथमिकी दर्ज होने की स्थिति में संबंधितों ने माननीय न्यालय में अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली गयी। जिसमे न्यालय के निर्देश शर्त थे कि 15 दिवस में अधिक भुगतान की राशि ततकाल शासन मद में जमा की जाए। किंतु श्री कुर्रे द्वारा केवल 2 लाख रुपये का भुगतान कर कार्यवाही से बचने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे डीपीआई स्तर के अधिकारी भी उनका साथ दे रहे है। वर्तमान में संबंधित कर्मचारी अक्टूबर माह में सेवा निर्वित होने वाले है। यदि समय रहते हुवे वसूली नही की गई तो शासन को 75 लाख रुपये की हानि होगी। पी एल कुर्रे ने गड़बड़ी करना स्वीकार किया है किंतु अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते शासन को हानि होगी या उस राशि का समायोजन होगा।
अब आगे देखना होगा कि शासन के मातहत अधिकारी क्या निर्णय लेते है। इसके साथ ही जिला कोषालय के अधिकारी भी इसमे शामिल है इनपर भी कार्यवाही होना शेष है। इस सम्बंध में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश किया गया तब उससे संपर्क नहीं हो पाया