पामगढ़ में नवनिर्वाचित 101 जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
विधायक शेषराज हरवंश के मुख्य आतिथ्य मे हुआ कार्यक्रम

पामगढ़ :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर पंचायत चुनाव में चुनकर आए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह व्यापारी संघ पामगढ़ द्वारा आयोजित किया गया। पामगढ़ में व्यापारी संघ द्वारा विकासखंड पामगढ़ के अंतर्गत आने वाले 3 जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिब्य, संतोषी मनोज रात्रे, प्रमिला अजय साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों एवम नगर पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों और 59 ग्राम पंचायत के सरपंचों का सम्मान समारोह सद्भभावना भवन पामगढ़ में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि शेषराज हरबंस विधायक पामगढ़, अध्यक्षता व्यापारी संघ के अध्यक्ष शशीप्रताप टांडे, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंबेश जांगड़े जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा, इंदु बंजारे पूर्व विधायक पामगढ़, डमरू प्रसाद मनहर पूर्व जनपद अध्यक्ष पामगढ़ और समृद्धि भूपेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच धनगांव थे। सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
साथ ही वरिष्टजनों का भी सम्मान किया गया जिसमें विभीषण पात्रे, रोहित रत्नाकर, अजय दिब्य, मनोज रात्रे, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, दुजेराम ज्योति, देवेन्द्र यादव, शनी सूर्यवंशी सहित वरिष्ठों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शेषराज हरवंश ने कहा कि आप सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधी जनता के सेवा कार्यो के प्रति समर्पित होकर एकजुटता के साथ करेंगे, लोकतंत्र के उत्सव में आरोप प्रत्यऱोप चुनाव में होना लाजमी है चुनाव जीत कर आए सभी जनप्रतिनिधियों अब हम सबको मिलकर जनादेश का सम्मान करते हुए एक मंच से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें, सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए विधायक ने व्यापारी संघ की सराहना भी की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष योगेश बघेल ने और आभार प्रदर्शन त्रिशंकु साहू ने किया।