बिना मान्यता के पामगढ़ ब्लॉक में बेधड़क चल रहे स्कूल, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, विभाग मौन

पामगढ़ :- विकास खण्ड पामगढ़ के पनगांव में बिना मान्यता के एक प्राइवेट स्कूल सालभर से बेहिचक धड़ल्ले से चल रहे हैं। इस वजह से यहां पढ़ रहे स्कूली बच्चों का भविष्य अधर में है। उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जब नईदुनिया टीम स्कूल पहुँची तब पता चला कि स्कूल की मान्यता के लिए आवेदन तक नही किया गया है स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली से जाहिर है कि जब स्कूल मान्यता प्राप्त है ही नहीं तो वो छात्रों को मॉर्कशीट कहां से देंगे। मामले में जिला और ब्लॉक शिक्षा विभाग उदासीन हैं या यूं कहे कि मौन हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में हैं।
चर्चा तो ये भी है कि स्कूल और शिक्षा विभाग की मिलीभगत से ही बिना मान्यता के बावजूद बेधड़क संचालित हो रहे हैं। बहुत सारे पालकों को इस संबंध में जानकारी ही नहीं है कि ये स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। जब उन्हें इस बात की जानकारी होती है तो उन्हें स्कूल और जिला शिक्षा और ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के दरवाजे खटखटाने पड़ते हैं। मिली जानकारी अनुसार कोसला के किसी प्राईवेट स्कूल से सम्पर्क करके स्कूल का संचालन किया जा रहा हैं पालक को लग रहा है कि उनके बच्चे गांव में ही नया स्कूल खुला है वहा पड़ रहे है जबकि ऐसा नही है इनका रिजल्ट कहि और से बनवा कर दिया जायेगा ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही करना अतिआवश्यक हैं जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।
कुछ साल पहले भी पनगांव में संचालित हो रहा था फर्जी स्कूल
आपको बता दे की कुछ वर्ष पहले भी था 4 से 5 साल तक फर्जी स्कूल संचालित हो रहा था जिसके पामगढ़ के किसी निजी स्कूल से रिजल्ट बना कर बच्चों के पालको को दिया जाता था जब इसकी जानकारी पालको को हुवा तब सभी पालक मिल कर अपने बच्चों को व्यवस्था अनुसार दूसरे स्कूल में मान्यता चेक करके एड्मिसन किये थे।
किराए के भवन में चल रहे स्कूल दरअसल, पनगांव ग्राम के जांजगीर रोड पर सरकारी स्कूल के आगे (खरे की मकान को ) किराये में स्कूल चल रहा हैं। यहां स्कूल प्रायमरी तक संचालित हैं। जिनमें करीब 15 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। मकान मालिक अपना मकान किराये में दे कर पामगढ़ में रहता हैं।
सुबह के समय मे 12 बजे तक 10 से 15 बच्चों को कोचिंग (ट्यूशन) सर और मेडम के द्वारा पढ़ाया जाता हैं यहां पर किसी प्रकार का स्कूल संचालित नही किया जा रहा हैं
दरसराम सांडे शिक्षक
बीईओ ने कहां मान्यता नही है तो होगी कार्यवाही
इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक से चर्चा के लिए हमने संपर्क किया तब कैशिक ने कहा कि पनगांव में कोई भी प्राइवेट स्कूल नही हैं अगर वहां बिना मान्यता के संचालित हो रहा है तो उसकी जाँच करके कार्यवाही किया जायेगा।
प्राईवेट स्कूल संचालित किया जा रहा हैं बच्चों को स्कूल के नाम पर एड्मिसन लिया गया कोंचिंग जैसे कोई बात नही है यहां पर स्कूल ही संचालित किया जा रहा है स्कूल खरे जी के मकान को किराये पर ले कर संचालित किया जा रहा हैं। इसका मान्यता है कि नही इसकी जानकारी नही हैं
शत्रुहन रत्नाकर सरपंच ग्राम पंचायत पनगांव