छत्तीसगढ़मस्तूरी

नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत जी मेडिकल स्टोर के उद्घाटन में ग्राम पंचायत पेंड्री पहुंचे…

महेंद्र सिंह राय मस्तूरी :- ग्राम पंचायत पेण्ड्री में जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत नें बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर मेडिकल स्टोर का फीता काटकर शुभारंभ किया इस दौरान नित्या मेडिकल स्टोर के ओपनिंग में पंचायत से भी कई नेता शामिल हुए जहाँ मेडिकल स्टोर संचालक गिरधारी चतुर्वेदी उपसरपंच सतीश पंच हर गोविन्द पंडित राजकुमार धीरज डॉ. तिरिथ भास्कर डॉ. रविंद्र रात्रे चंद्रभाज जोशी दिलीप यादव राम प्रसाद हर देव लाल चतुर्वेदी रमेश पटेल जगदीश कुर्रे नरेश विश्वगणेश राव कर्मा धुरबीन चतुर्वेदी सकूंदी यादव राजू कैवर्त आदि उपस्थित रहें,मुख्य अतिथि कांत नें कहा कि मेडिकल सेवा इमरजेंसी सेवा हैँ जो प्रत्तेक ब्यक्ति के लिए जरुरी हैँ और इसलिए मेडिकल गाँवो में भी जरुरी हैँ.आपको बताते चलें की जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत मस्तूरी क्षेत्र के कुछ उन चुनिंदा जनता के सेवकों में शामिल हैँ जो अपनी जनता की सेवा में हमेशा हर पल उपलब्ध रहते हैँ उनकी एक फ़ोन कॉल पर सब के लिए पहुंच जाते हैँ और यही कारण हैँ की क्षेत्र में उनको छोटी सी छोटी और बड़ी से बड़ी कार्यों में उनको पूछा जाता हैँ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!