
महेंद्र सिंह राय मस्तूरी :- जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने ग्राम पंचायत सरसेनी में स्थित शासकीय राशन दुकान का दौरा कर जनसमुदाय के बीच पहुंचकर राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर राशन से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जब जनपद सदस्य ने ग्रामीणों से पूछा कि राशन वितरण में कोई समस्या तो नहीं है, तो अधिकांश ग्रामीणों ने संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने बताया कि राशन समय पर और सही मात्रा में मिल रहा है तथा दुकान का संचालन पारदर्शिता के साथ हो रहा है।
राशन दुकान का संचालन ग्राम पंचायत सरपंच व पंचों के सहयोग से किया जा रहा है। फिलहाल यह दुकान किराए के मकान से संचालित हो रही है। मौके पर कुछ ग्रामीणों ने राशन गोदाम की कमी की बात भी उठाई, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ज्वाला बंजारे ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय में सरकार से जल्द अपील करेंगी, ताकि स्थायी गोदाम का निर्माण कराया जा सके।
उन्होंने राशन दुकान के संचालक, सरपंच और पंचगणों की राशन वितरण में गंभीरता और समयबद्धता की सराहना की। साथ ही यह भी कहा कि “जनता की मूलभूत आवश्यकता राशन है, और यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित न रहे। ग्रामीणों ने जनपद सदस्य की इस पहल का स्वागत किया और नियमित रूप से इस तरह के निरीक्षण की मांग की।