छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़

मेंऊभाटा बस स्टैंड में खुलेआम बिक रही महुआ व देसी शराब, पामगढ़ पुलिस मौन

पामगढ़, 03 जुलाई 2025। ग्राम पंचायत मेंऊ के अंतर्गत आने वाले मेंऊभाटा बस स्टैंड क्षेत्र में महुआ और देसी शराब की खुलेआम बिक्री का सिलसिला लगातार जारी है। सुबह 4 बजे से ही अवैध शराब का यह कारोबार शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक चलता रहता है। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ पामगढ़ पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अवैध नेटवर्क मेंऊ से शुरू होकर सेमरिका तक फैला हुआ है, और इसमें महुआ एवं देसी शराब की सप्लाई पूरी तरह संगठित ढंग से की जा रही है। शराब की बिक्री सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, चौक-चौराहों और रास्तों के किनारे बेखौफ होकर हो रही है। इससे आम लोगों में असुरक्षा और असहजता का वातावरण बन गया है, खासकर महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक बन गई है।

सबसे गंभीर बात यह है कि क्षेत्र में इस खुलेआम चल रहे नशे के कारोबार के बावजूद पामगढ़ पुलिस की ओर से न तो कोई दबिश दी गई और न ही किसी तरह की कार्रवाई नजर आई। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों में यह भावना गहराती जा रही है कि प्रशासनिक संरक्षण के बिना इतनी बेधड़क तस्करी संभव ही नहीं है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि पामगढ़ पुलिस इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कब और कितना गंभीर कदम उठाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!