क्राईम (अपराध)छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

म्यूल अकाउंट के मामले में फरार 03 आरोपियों को पकड़ने में थाना शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता

 पूर्व में म्यूल अकाउंट के मामले में 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर

 ऑनलाईन सायबर फांड के अवैध लेन-देन हेतु उपलब्द्ध कराये गये फर्जी बैंक अकाउंट (म्यूल अकाउंट) धारको पर सायबर पुलिस की सख्त कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कस्यप के मार्गदर्शन में म्यूल अकाउंट के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

 आरोपियों के खाते में कुल 31 लाख 49 हजार 312 रुपए का सायबर ठगी का ट्रांजेक्शन होना पाया गया है

 आरोपियों के खाता में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान जैसे और अन्य कई राज्य से समन्वय पोर्टल पर सायबर ठगी का शिकायत प्राप्त हुआ था

 आरोपियों के द्वारा कमीशन के आधार पर अपना खाता किराया में दिया था

 जांजगीर पुलिस की अपील अपना खाता कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति, अनजान व्यक्ति को ना देवे अन्यथा सायबर ठगी का पैसा आपके खाता में आ सकता है

आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमाक 259/2025 धारा 317(2),317 (4),317 (5), 111 (बी) 3 (5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

  गिरफतार आरोपी का नाम

01. सूर्यकांत यादव पिता दिनेश यादव उम्र 31 साल निवासी शिवरीनारायण महंत पारा

2. सरोज साहू पिता चंद राम साहू उम्र 31 वर्ष निवासी बिर्रा थाना बिर्रा

3. रवि कुमार मनहर पिता विष्णु मनहर उम्र 32 साल आंबेडकर चौक पोड़ी नवागढ़

जांजगीर चांपा :- भारत सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न म्पूल एकाउंट धारको (म्यूल अकाउंट वह खाता है जिसको किराया में लेकर सायबर ठगी के मुख्य आरोपियों के द्वारा पैसा प्राप्त करने के लिए किया जाता है) के विरूद्ध रेज सायबर सेल जांजगीर से लेयर-1 म्यूल अकाउंट एवं उनसे जुडे मोचाईल नंबर धारकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके पालन में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारासंचालित भारतीय साईबर अपराचे समन्वय केंद्र के *”समन्वय पोर्टल”* पर जो पुलिस के लिए अनुसंधान प्रयोजन में सायबर अपराध की जानकारी साझा करने हेतु प्रशस्त मार्गदर्शक में ऐसे म्यूल बैंक एकाउंट जिसका इस्तेमाल सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने उपयोग करने व संर्वधन करने के लिए उपयोग में लाया गया है संबंधित जानकारी समन्वय पोर्टल से एकत्रित की गई उक्त खातों में देश के अलग- अलग राज्यों में हुए सायबर फाड का रकम आता है।

म्यूल एकाउंट के संबंध में एक्सीस बैंक शिवरीनारायण के शाखा में कुल 16 बैंक एकाउंट में सायबर ठगी से प्राप्त धनराशि 31 लाख 49 हजार 312 रुपये का जमा होना पाया गया है। सायबर घोखाधडी से प्राप्त धनराशि का उपयोग बैंक खाता धारकों/संवर्धक के द्वारा किया गया है। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो भोला राम निवाशी किकिरदा के द्वारा बताया गया कि वह लखन लाल सुल्तान निवासी सारसडोल जिला सक्ति के कहने पर कमीशन के आधार पर अपना खाता दिया था लखन लाल सुल्तान से पूछताछ पर बताया कि वह एजेंट के रूप में काम कर रहा था। लखन लाल सुल्तान का काम खाता संग्रह कर देना रहता था जिसके एवज में 12 से 15 हजार रुपए हर खाता के पीछे मिल रहा था लखन लाल सुल्तान के द्वारा लगभग 10-15 लोगों का खाता गांधी शान्डे को दिया था। वर्तमान में गांधी शान्डे रायगढ़ जेल में सायबर ठगी में मामले में बंद है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सरोज साहू एवं सुरेश साहू निवाशी बिर्रा के द्वारा भी कमीशन के लालच में अपना एवं अपने घर वाले का खाता लखन लाल सुल्तान को देना पाया गया। आरोपी गिरधारी लाल कुमार निवाशी शिवरीनारायण, रामभरोसे निवाशी पडरिया, हरिहर कामले निवाशी खरौद के द्वारा अपने खाता को कमीशन के लालच में आरोपी सूर्यकांत यादव निवासी शिवरीनारायण एवं रवि मनहर निवाशी पोड़ी को देना बताए जो सूर्यकांत एवं रवि मनहर 15 हजार कमीशन प्राप्त कर उक्त खाता को इकठ्ठा करके अपने अन्य साथी को देना बताए, प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है जिसकी पातासाजी जारी है।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खाता का अवलोकन किया गया जो कई राज्यों के व्यक्तियों के द्वारा सायबर ठगी का रिपोर्ट करना पाया गया जो लाखों रुपए का सायबर ठगी का पैसा उक्त खाता में जमा होना पाया गया है, उक्त खाता को होल्ड लगा दिया गया है एवं अन्य तीन आरोपी सूर्यकांत यादव, लखन लाल सुल्तान, रवि मनहर का काम खाता इकट्ठा करके ऊपर देना रहता था फिर उस खाता का उपयोग सायबर ठगी में किया जाता था सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। साइबर सेल जांजगीर द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर म्युल खातों से जुड़े शेष अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू आनद सिंह, श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!