
मस्तूरी, 5 जुलाई 2025। ग्राम पंचायत भिलौनी में “एक पेड़ माँ के नाम” योजना के अंतर्गत स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय पहल में सरपंच कौशल्या सरोज ध्रुव, उपसरपंच शुभम, सचिव बालिस्टर पटेल, रोजगार सहायक सुरेश तुर्काने, पंचगण, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सरपंच पति सरोज नेताम ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – “पेड़ लगाना न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करता है बल्कि वायु की गुणवत्ता सुधारता है, गर्मी के प्रभाव को कम करता है और जीवन को सौंदर्य प्रदान करता है। वनों के पुनर्स्थापन के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण का महत्व केवल आज के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है। यह पहल सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ भविष्य की हरियाली की दिशा में एक मजबूत कदम है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने इस अभियान की सराहना करते हुए भविष्य में भी नियमित रूप से पौधरोपण करने का संकल्प लिया।