छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
गणित शिक्षक नहीं, ताला पड़ा स्कूल में – 14 साल से इंतजार कर रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

पामगढ़ 08 जुलाई 2025। शिक्षकों की भारी कमी से परेशान ग्रामीणों का सब्र आखिरकार टूट गया। पामगढ़ विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मेंऊ में पिछले 14 वर्षों से गणित शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है। इसको लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और विरोध जताया।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में गणित विषय पढ़ाने के लिए नियुक्त शिक्षिका पिछले 14 सालों से छात्रावास में अटैच है, लेकिन कभी कक्षा में नहीं आई। इससे बच्चों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द शिक्षक की नियुक्ति की जाए, अन्यथा आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
“गणित की शिक्षा के बिना बच्चे कैसे भविष्य बनाएँ?” – ग्रामीणों का सवाल