छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शाला त्यागी बालिकाओं का पुनः शाला प्रवेश कार्यक्रम एवं कार्यशाला आयोजित

जांजगीर-चांपा 11 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विकासखण्ड बम्हनीडीह के ग्राम चोरिया के शा0 उच्च0 मा0 विद्यालय में शाला त्यागी बालिकाओं का पुनः शाला प्रवेश एवं कार्यशाला आयोजित किया गया। इसके साथ ही स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में सखी केंद्र प्रशासक सुश्री एच. निशा खान के द्वारा हरियाली और शिक्षा पर चर्चा करते हुए बताया कि हरित परिवर्तन पर्यावरण संवर्धन के लिए आवश्यक है वैसे शिक्षा प्रत्येक बालक-बालिकाओं को हर स्तर पर प्राप्त करना आवश्यक है। साथ ही छात्र-छात्राओं को सखी वन स्टॉप सेंटर क्या है? हिंसा की प्रकृति एवं प्रकार, सखी द्वारा हिंसा से पीड़ित, प्रताड़ित एवं संकटग्रस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रदान की जाने वाली सुविधा व सहायता की जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती अनुपमा सिंह कंवर द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 एवं महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक प्रकृति की हिंसा होने पर कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 एवं कानूनी कार्यवाहियों के संबंध में बताया गया कि पीड़ित महिला किस प्रकार सहायता ले सकती है की जानकारी दी गई। समाज में महिलाओं टोनही के रूप में चिन्हित कर उन्हें प्रताड़ित करने के विरूद्ध कानूनी अधिकारों दहेज प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई। मिशन शक्ति जेंडर विशेषज्ञ द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य, आवश्यकता एवं इसके अंतर्गत बालिकाओं के सर्वाधिक हितों के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में 03 बालिकाएं जिन्होंने शिक्षा के महत्व को जाना एवं अपने व्यक्तिगत अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने बीच में स्कूल पढ़ाई से 1 वर्ष पूर्व पृथक हो गई थी। किंतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें शिक्षा और सशक्तिकरण की समझाइश दी गई और बालिकाओं ने शिक्षा पूर्ण करने हेतु पुनः स्कूल प्रवेश लिया है। शाला पुनः प्रवेश करने वाली बालिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं एवं शाला प्रबंधन को पौधा वितरण कर प्रकृति के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सखी टीम, नवा बिहान, मिशन शक्ति, सुपरवाइजर श्रीमती दुर्गेश नंदिनी यादव, श्रीमती रामकुमारी पटेल, श्रीमती उर्मिला भारती, प्रधान पाठक श्री टीमन लाल चंद्रा एवं शिक्षक गण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!