प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित: जांजगीर में आयोजित हुआ भव्य प्रतिभा सम्मान समारो

280 से अधिक विद्यार्थियों ने किया पंजीयन, कलेक्टर श्री जन्मे जय महोबे रहे मुख्य अतिथि
जांजगीर चांपा, :- जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम भवन में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर एजुकेशन पेबैक सोसाइटी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर श्री जन्मे जय महोबे थे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल राउत, सोसाइटी के अध्यक्ष एसपी विद्या, जीपीएम सीईओ श्री गोकुल राउतेला, एसडीएम श्री सुमित बघेल (चांपा), श्री विक्रांत आंचल (अकलतरा), श्री अक्षय कुमार (जांजगीर), श्री अमरनाथ श्याम (बलौदा), श्री वेंकटेश मार्बल (नया तहसीलदार, चांपा) सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले एवं क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले के छायाचित्रों पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात सभी उपस्थितजनों ने कलेक्टर श्री महोबे के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए टॉप मेरिट विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री महोबे द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “रत्न बनने की चाह में नहीं, सीखने की जिज्ञासा से आगे बढ़ें। सफलता मेहनत और धैर्य से ही मिलती है।”
समिति अध्यक्ष एसपी विद्या ने अपने संबोधन में कहा कि यदि जिले के किसी छात्र को आर्थिक कठिनाई के कारण शिक्षा में बाधा आती है, तो समिति उसकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने बच्चों को बाबा साहब के विचारों पर चलने और शिक्षा के माध्यम से समाज को नई दिशा देने की अपील की।
इस दौरान शिक्षाविद् डॉ. प्यारेलाल आदि ने डॉ. आंबेडकर के विचारों से बच्चों को अवगत कराते हुए जीवन में मेहनत और अनुशासन के महत्व पर बल दिया।
समारोह में जिले भर से आए लगभग 280 विद्यार्थियों एवं उनके पालकों ने पंजीयन कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुंज किशोर एवं श्रीमती पुष्पा दिवाकर ने किया। पंजीयन कार्य श्री मलिकराम खरे, श्रीमती मंजू कुंज और श्रीमती धनेश्वरी साहू के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य श्रीमती पद्मा बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जिले के तहसीलदार श्री राजकुमार मरावी (जांजगीर), श्री महेंद्र लहरे (पामगढ़), डॉ. जगत की (मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़), श्रीमती ममता जगत, डॉ. मंगलम एचडी (जांजगीर), श्री वेदराम रत्नाकर, डॉ. आर.के. दिवाकर, श्री विशाल वैभव, श्री साहेबलाल दिवाकर, श्री प्रदीप बनर्जी, श्रीमती पुष्पा दिवाकर, श्रीमती मंजू कुंज, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्री गिरधर निराला, संविधान प्रचारक एडवोकेट धनीराम बंजारे, श्री मनोज गुप्ता सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों ने उल्लास के साथ भाग लिया और प्रेरणा प्राप्त की।